Prashant Kishor: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल ज्वॉइन करेंगे कांग्रेस? 600 स्लाइड्स की प्रंजटेशन तैयार, जानिये ये बड़े अपडेट
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सोनियां गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से बैठक का सिलसिला जारी है। प्रशांत किशोर कल कांग्रेस को ज्वाइन कर सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रशांत किशोर कई बैठकों में शामिल हो चुके हैं। इन बैठकों के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर जल्द कांग्रेस को ज्वॉइन कर सकते हैं। प्रशांत किशोर और कांग्रेस पार्टी के बीच कल बातचीत का एक और दौर चलेगा। इस बैठक में यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रशांत किशोर कल कांग्रेस को ज्वाइन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार कल प्रशांत किशोर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। यह बैठक प्रशांत किशोर के कांग्रेस को ज्वॉइन करने पर केंद्रित होगी। पार्टी बैठक में यदि सब चर्चाएं ठीक रहीं तो कल बैठक के बाद प्रशांत किशोर कांग्रेस को ज्वॉइन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ठुकराया सोनिया गांधी का प्रस्ताव, कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक कल होने वाली बैठक के लिये प्रशांत किशोर द्वारा 600 स्लाइड्स की प्रंजटेशन तैयार की गई है। यह पूरी प्रंजटेशन अभी तक पार्टी के किसी भी नेता द्वार नहीं देखी गई है। माना जा रहा है कि कल सभी वरिष्ठ नेता इस प्रंजटेशन को भी देखेंगे, जिसके बाद प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने का रास्ता साफ होगा।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल होने वाली बैठक में अगले लोकसभा चुनाव समेत आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए के नई रणनीति पेश कर सकते हैं। कांग्रेस का खो रहा जनाधार और उसे वापस पाने के तरीके भी वे बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री? पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकता सस्पेंस खत्म
प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने को लेकर पार्टी के भीतर पिछले कुछ दिनों से गहन मंथन चल रहा है। बुधवार को भी प्रशांत किशोर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इससे पहले वह कांग्रेस के कई बड़े नेताओं संग बैठक कर चुके हैं। पार्टी ने कल कहा था कि किशोर की ओर से दिए गए सुझावों पर मंत्रणा का दौर अगले 48 से 72 घंटे में पूरा हो जाएगा।