Delhi Pollution: हवा में खुलने लगा जहर, राजधानी सबसे अधिक प्रदूषित, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह करीब आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह करीब आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में सर्दी की दस्तक के साथ जहरीली हुई हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहने और बाद में दिन में और शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution : दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में AIQ बेहद खराब
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 फीसदी रही।