Delhi Pollution: दिल्ली में हवा आज भी 'बहुत खराब', पाबंदियों की समीक्षा करेगी केजरीवाल सरकार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में आज भी प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता काफी खराब है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 352 पर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में आज भी हवा का स्‍तर गंभीर से खराब में है। दिल्‍ली के ही पूसा इलाके में सोमवार सुबह 8 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर सबसे अधिक 335 रिकार्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में है। 

प्रदूषण के मौजूदा हालात को काबू करने के मकसद से दिल्ली में लगाई गई कई पाबंदियां आज खत्म हो रही हैं। आज दिल्ली सरकार प्रदूषण के हालात को देखते हुए इन पाबंदियों की समीक्षा करेगी। इसी दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा

अगले दो दिनों के बीच भी हवा की रफ्तार तेज रहेगी। इसके चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

दिल्‍ली के पूसा और द्वारका में सबसे अधिक एक्‍यूआई स्‍तर रिकार्ड किया गया है। सोमवार सुबह 9 बजे पूसा में ये स्‍तर 335 और द्वारका में 330 रहा है। वहीं नजफगढ़ में 201, द्वारका में 239, श्री अरबिंदो मार्ग पर 235, शूटिंग रेंज में 233, इंडस्ट्रियल एरिया में 232, ओखला में 217, झिलमिल में 232, पटपड़गंज में 217, मुंडका में 260, बवाना में 217, जहांगीरपुरी में 232, रोहिणी में 232, अमेरिकी दूतावास के 235, अलीपुर में 208, सोनिया विहार में 217, नरेला में 217 और पंजाबी बाग में 213 रिकार्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बदतर, ऑड-ईवन में हो सकता है इजाफा










संबंधित समाचार