UP Election: राहुल गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा सियासी खुलासा, जानिये क्या बोले गठबंधन की डील पर
हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है। राहुल गांधी ने चुनाव गठबंधन को लेकर कही बातें कही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है। राहुल गांधी ने चुनाव गठबंधन को लेकर कही बातें कही है। राहुल गांधी ने कहा यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस, मायावती की बसपा के साथ गठबंधन करना चाहती थी। इसके लिये मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया।
यूपी चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा करते यह भी कहा कि मायावती ईडी, सीबीआई के डर से अब लड़ना नहीं चाहती हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में थमा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान
राहुल गांधी ने कहा है कि मायावती ने इस बार चुनाव लड़ा ही नहीं है। हमारी तरफ से उन्हें गठबंधन का प्रस्ताव दिया गया था। हमने तो ये भी कहा था कि वे मुख्यमंत्री बन सकती हैं। लेकिन उन्होंने हमारे प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम जी थे, जिन्होंने दलितों की आवाज उठाई। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, भले ही उन्होंने कांग्रेस को उस वक्त नुकसान पहुंचाया लेकिन उन्होंने दलितों की आवाज उठाई। आज उन्हीं के खून पसीने से बनाई पार्टी की मायावती कहती हैं कि मैं चुनाव ही नहीं लड़ूंगी क्यों... क्योंकि इस बार उनके पीछे ईडी, सीबीआई और पेगासस सब थे।
यह भी पढ़ें |
UP Poll Congress Youth Manifesto: राहुल-प्रियंका ने यूपी के लिए जारी किया कांग्रेस का 'युवा घोषणापत्र', जानिये इसकी खास बातें
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में दोनों कांग्रेस और बसपा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ी थीं। इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हुआ है।