Delhi Rain: दिल्ली में मुसीबत बनकर बरसी बारिश, जगह-जगह जाम और जलभराव

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-NCR में तेज बारिश होने से कई मार्गों पर भीषण जाम लगा है। जाम लगने से लोग बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं और उन्हें ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जगह-जगह जाम और जलभराव
जगह-जगह जाम और जलभराव


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज यानी शुक्रवार को तेज बारिश (Rain) हो रही है। झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव (Water logging) हो गया है तो वहीं कई मार्गों पर भीषण जाम (Traffic Jam) लगा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि घर से निकलने से पहले अपने मार्ग को देख लें।

धौला कुआं से राजौरी गार्डन तक भीषण जाम

एनसीआर में तेज बारिश होने से धौला कुआं से राजौरी गार्डन तक भीषण जाम लगा हुआ है। इसके अलावा साउथ एक्सटेंशन से मोती बाग तक भी लंबा जाम लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Delhi Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, कई जगह जाम और जलभराव

बारिश के चलते पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने छत्ता रेल से पीली कोठी की ओर जाने वाले कैरिजवे में सिविक एजेंसी के चल रहे काम के कारण यातायात प्रभावित है। छत्ता रेल रेड लाइट से डायवर्जन किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाल कुआं रेड लाइट के पास डीजेबी के चल रहे काम के कारण लाल कुआं से ओखला औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले कैरिजवे में मां आनंदमई मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।

उधर, धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे भारी जलभराव होने के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और जीजीआर पर यातायात प्रभावित है। सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग से धौला कुआं की ओर और इसके विपरीत रिंग रोड पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश

इसके अलावा मोती बाग चौक के पास जलभराव के कारण मोती बाग चौक से सेक्टर-8 आर. के. पुरम की ओर जाने वाले मार्ग पर आरटीआर पर यातायात प्रभावित है। 

विकास मार्ग पर भी लगा जाम

बता दें कि एनसीआर में कई जगहों पर बारिश नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी वहां कई मार्गों पर जाम लगा हुआ है। जैसे विकास मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई। हालांकि, यहां बारिश नहीं हो रही है।










संबंधित समाचार