Weather Alert: दिल्ली वासियों को जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: द्वारका समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई, जबकि दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं थी। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
मौसम कार्यालय के अनुसार, 20 जून तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
दिल्ली में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच बना रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
शहर में 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर, जानिए मौसम का नया अपडेट
दिल्ली में बृहस्पतिवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।