दिल्ली दंगों का पोस्टर बॉय मोहम्मद शाहरुख उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले शाहरुख को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
Delhi Violence: अब तक 46 लोगों ने गंवाई जान, अभी भी डर का माहौल
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार, लालच देकर जानिये कैसे करते थे ठगी
Delhi Police to brief media later today on details of the arrest of Shahrukh, the man who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February. pic.twitter.com/Fz03eEBHmy
— ANI (@ANI) March 3, 2020
दिल्ली दंगों के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख पुलिसकर्मी दीपक दहिया पर पिस्तौल ताने हुए दिखायी दे रहा है जबकि पुलिसकर्मी डंडे से उसका सामना कर रहा है। इसके अलावा वह हवा में भी गोलियां चलाता नजर आ रहा है। यह वीडियो 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का था।
यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में धारा 144 लागू, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
गौरतलब है कि दिल्ली दंगों से संबंधित यह सबसे प्रमुख गिरफ्तारी है। इससे पहले जगतपुरी से कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को दिल्ली में दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। (वार्ता)