Batla House Encounter: बाटला हाउस एनकाउंटर केस में कोर्ट ने आरिज खान को सुनाई फांसी की सजा
देश की राजधानी दिल्ली में 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी पाये गये आरिज खान को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दोषी पाये गये आरिज खान को दिल्ली की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस केस को 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' मानते हुए यह फैसला सुनाया है। दिल्ली पुलिस ने अदालत से आरिज खान को फांसी की सजा दिए जाने का मांग की थी।
इससे पहले कोर्ट ने 8 मार्च को अपने फैसले में कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त आरिज खान मौके पर ही था और वो पुलिस की पकड़ से भाग निकला था। अदालत ने कहा कि उसने भागने से पहले पुलिसवालों पर फायरिंग की थी। कोर्ट ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस टीम के चीफ इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा पर भी आरिज ने गोलियां चलाई थीं, जिससे उनकी जान चली गई। ड्यूटी के दौरान मोहन चंद्र शर्मा की हत्या की गई।
यह भी पढ़ें |
Kerala: अदालत ने तिहरे हत्याकांड के दोषी को सुनाई मौत की सजा
दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एटी अंसारी ने कहा था कि कानून का अनुपालन करवाने वाले अधिकारी जो न्याय का संरक्षक था, उनकी मौके पर हत्या की गई। पुलिस की तरफ से पेश किए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि आरिज खान ने सहयोगियों के साथ मिलकर पुलिस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। कोर्ट ने आरोपी आरिज खान को आईपीसी 186, 333, 353, 302, 307, 174a के तहत दोषी करार दिया था।
बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने के अलावा आरिज खान पर देश में कई जगहों पर बम धमाके के आरोप है, जिसमें एक सौ पैंसठ लोगों की जान चली गई थी। धमाकों के बाद आरिज नेपाल भाग गया था और वहां सलीम नाम से छिपा हुआ था, जिसे बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
मुंबई अदालत: लोकल ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने के दोषी को एक दिन की सजा सुनाई
बता दें कि 2008 में दिल्ली के करोल बाग, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट जैसी जगहों पर सीरियल धमाकों के बाद जांच के इसी दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने बटला हाउस में छापा मारा। पुलिस टीम को बाटला हाउस में पांच संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। बाटला हाउस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। मोहन चंद्र शर्मा को एनकाउंटर के दौरान आतंकियों की तीन गोलियां लगी थीं। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।