सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानिये ये अपडेट
धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह ‘‘अस्वस्थ’’ महसूस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Satyendra Jain Bail: सुप्रीम कोर्ट ने ED की याचिका पर 22 सितंबर को सुनवाई का दिया निर्देश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्विट कर कहा कि सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
केजरीवाल ने आगे लिखा "इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी"।
यह भी पढ़ें |
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में दिल्ली में मुफ्त भोजन का वितरण
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।