दिल्ली: शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी स्कूल-कॉलेज बंद, घर से करेंगे मूल्याकांन का काम

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें | UP School Timings Changed: यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जाने कब से होंगी गर्मियों की छुट्टियां

यह भी पढ़ेंः Allahabad High Court- कोरोना वायरस असर, इलाहाबाद हाई कोर्ट बंद रहेगा तीन दिन, पूरी खबर..

यह भी पढ़ें | डालर के मुकाबले रुपए में रिकार्ड गिरावट, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

अभी तक स्कूल छात्रों के लिए बंद थे और परीक्षाएं चल रही थीं। शिक्षा निदेशालय ने कहा सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं। स्कूल शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी बंद रहेंगे। विभाग ने कहा शिक्षकों को वार्षिक परीक्षा के लिए मूल्यांकन का काम घर से करना होगा जबकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन का काम सीबीएसई ने निलंबित कर दिया है। (भाषा)
 










संबंधित समाचार