Delhi: लूटपाट करने आए चोरों को कारोबारी ने सिखाया सबक, जान बचाकर भागने को हुए मजबूर
दिल्ली में इन दिनों चोरी और लूटपाट की वारदात बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जहां अब चोर लोगों के रहते हुए उनके घर में चोरी करने के लिए घुस जा रहे है, और लोगों पर हथियारों से हमला कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना एक कारोबारी के साथ हुई। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी दिल्ली से आए दिन चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में ऐसी ही एक चोरी की खबर सामने आई है। जहां चोरों को ही अपनी जान बचा कर भागना पड़ा। दरअसल ये घटना दिल्ली के केशवपुरम इलाके की है। जहां कारोबारी अमन बंसल के घर में चोर घुस आए थे। लेकिन अमन बंसल की बहादुरी की वजह से चोरी की वारदात नाकाम हो गई।
24 साल के अमन बंसल घर से ही एक प्राइवेट कंपनी को चलाते है, अपने घर में उन्होंने कंपनी का पूरा सेटअप लगा रखा है। कुछ दिनों पहले ही वो अपने कर्मचारी अनुज के साथ बैठकर काम कर रहे थे। इतने में वहां तीन लड़के आ गए। जिनमे से एक के पास बंदूक थी, दूसरे के पास चाकू था।
यह भी पढ़ें |
Crime News: व्यापारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना पड़ा भारी, जानें क्या हुआ आगे
कंपनी के अंदर घुसने के साथ ही बदमाश लड़कों ने अमन के ऊपर बंदूक तान ली। जिसके बाद अमन ने बहादुरी से काम लेते हुए बंदूक का मुंह बदमाश की तरफ कर दिया। इसे देख दूसरे लड़के ने अमन को चाकू से हाथ पर मारा। चाकू से घायल होने के बावजूद कारोबारी ने एक बदमाश की बंदूक छीन ली। जिसके बाद पुलिस के हाथों पकड़े जाने के डर से तीनों बदमाश वहां से जान बचा कर भाग गए।
इसके बाद पीड़ित अमन ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। चोरी करने आए बदमाशो का एक बैग भी कंपनी के अंदर छूट गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime In Delhi: सिविल लाइंस इलाके में डकैती एवं हत्या, जानें पूरा मामला