Delhi University Holi: दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के लिये कसी कमर, ‘अप्रिय घटनाओं’ पर ऐसे लगेगी लगाम

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के त्योहार के दौरान परिसर और कॉलेज में किसी भी तरह की ‘‘अप्रिय घटना’’ से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
दिल्ली विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के त्योहार के दौरान परिसर और कॉलेज में किसी भी तरह की ‘‘अप्रिय घटना’’ से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

इसके तहत संयुक्त नियंत्रण कक्ष संचालित कर रहे दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ बैठकें की जा रही हैं और कॉलेज से समितियां गठित करने के लिए कहा गया है। होली का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | BBC Documentary Row: दिल्ली विश्वविद्यालय हंगामे की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति बनी, जानिये ये अपडेट

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने सभी कॉलेज को जारी परिपत्र में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय को होली के नाम पर हुड़दंग रोकने और विश्वविद्यालय परिसर तथा उसके सभी कॉलेज में त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए खुद को तैयार करना है।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय ने संबद्ध सभी कॉलेज से त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए समितियां गठित करने और छात्रों, खासकर लड़कियों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें | हाई कोर्ट: डीयू के एलएलबी कोर्स में 2310 सीटों पर होगा दाखिला

प्रॉक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता और उत्पीड़न के मामले में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार