दिल्ली : महिला ने मेट्रो ट्रैक से कूदने की धमकी दी

डीएन ब्यूरो

मध्य दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में एक महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से नीचे उतरकर आगे चली गई और सड़क पर कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला ने मेट्रो ट्रैक से कूदने की धमकी दी
महिला ने मेट्रो ट्रैक से कूदने की धमकी दी


नयी दिल्ली:  मध्य दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में एक महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से नीचे उतरकर आगे चली गई और सड़क पर कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही मिनटों में महिला को बचा लिया और उसके परिवार को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर खड़ी नजर आ रही है। वह अपने मोबाइल फोन से किसी से बात करती नजर आ रही है।

एक अधिकारी के अनुसार महिला एक मामूली मुद्दे पर अपने माता-पिता के साथ बहस के बाद परेशान थी।

यह भी पढ़ें | Suicide In Delhi: विवेक विहार में आईआईटी के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,अवसाद से था पीड़ित

 










संबंधित समाचार