Parliament Session: लोकसभा में उठी कतर से पूर्व नौसेना अधिकारियों की सकुशल रिहाई की मांग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत के उन पूर्व नौसेना अधिकारियों को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की केंद्र सरकार से सोमवार को अपील की जिन्हें कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संसद का शीतकालीन सत्र जारी
संसद का शीतकालीन सत्र जारी


नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत के उन पूर्व नौसेना अधिकारियों को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की केंद्र सरकार से सोमवार को अपील की जिन्हें कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।

चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने इन पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिजनों के हवाले से केंद्र सरकार से मांग की कि वह कतर के साथ राजनयिक स्तर पर हरसंभव एवं सकारात्मक प्रयास करके उन भारतीयों को रिहा कराने का प्रयास करे।

यह भी पढ़ें | सरकार ने संसद सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूर्व अधिकारियों के परिजन काफी परेशान हैं और सरकार को उन्हें रिहा कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहिए।

कतर की एक अदालत ने आठ भारतीयों को इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। ये पूर्व नौसेना अधिकारी 'अल-जाहिरा अल-आलमी कन्सलटेन्सी एंड सर्विसेज' नामक कंपनी में काम करते थे। यह कंपनी ओमान के एक उद्योगपति की है।

यह भी पढ़ें | Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी ने दी विपक्ष को बड़ी नसीहत, जानिये क्या-क्या कहा










संबंधित समाचार