अमेठीः तहसील दिवस में एडीएम के आदेश से किसानों में आक्रोश, की आदेश वापस लेने की मांग
आज अमेठी में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने किसानों की समस्या सुनी। वहीं दुसरी ओर एडीएम ने किसानों को एक ऐसा आदेश दिया है जिससे किसानों में आक्रोश है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
अमेठीः आज जिले भर में आयोजित तहसील दिवस में कहीं जिलाधिकारी, कहीं पुलिस अधीक्षक और कहीं एडीएम जैसे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के आदेश दिए हैं।
वहीं तहसील तिलोई में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव के एक आदेश से किसानों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। किसानों का कहना है कि एडीएम ने 15 किलोमीटर दूर बहादुरपुर मंडी में किसानों को 15 दिन से मोहनगंज क्रय केंद्र पर खड़ी धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ले जाने के लिए आदेश दिए हैं। किसानों का कहना है कि ऐसा हो पाना मुश्किल है, क्योंकि मोहनगंज में भी सरकारी धान क्रय केंद्र बना हुआ है और यहां धान की तौल होती आई है।
यह भी पढ़ेंः बैंक गार्ड की बंदूक और साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच, बनवाया नक्शा
यह भी पढ़ें |
Amethi: स्कूल में खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी भयंकर आग, कई लोग झुलसे
आक्रोशित किसानों ने एडीएम वंदिता श्रीवास्तव के आदेश का विरोध करते हुए डायनामाइट न्यूज़ से कहा कि क्रय केंद्र मोहनगंज में है तो हम अपना धान 15 किलोमीटर दूर बहादुरपुर मंडी क्यों लेकर जाएं। हमारा हजारों रुपए ट्रैक्टर का किराया मंडी तक धान पहुंचाने में लगेगा और वहां कब बिके कोई पता नहीं।
यह भी पढ़ें: ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बता दें कि सोमवार को बहादुरपुर में एमएलसी दीपक सिंह ने जाकर अधिकारियों को लताड़ा था जिससे वहां का क्रय केंद्र चालू कर दिया गया। तहसील तिलोई के किसान इस आदेश से मायूस होने के साथ-साथ आक्रोशित भी हैं कि क्रय केंद्र मोहनगंज में होने के बावजूद हमें धान बेचने के लिए बहादुरपुर मंडी जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
Amethi Breaking: जनसमस्याएं सुनते हुए अचानक बिगड़ी डीएम की तबीयत
किसानों ने मांग की है कि प्रशासनिक अधिकारी इस आदेश को वापस ले और मोहनगंज की सरकारी धान क्रय केंद्र को खोला जाए। नहीं तो सभी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
डायनामाइट न्यूज़ ने जब मोहनगंज धान क्रय केंद्र पर कार्यरत एमआई से संपर्क किया तो उन्होंने भी यह बताया कि हमें यह केंद्र खोलने का आदेश अभी तक नहीं मिला हुआ है इसलिए यहां का किसान बहादुरपुर मंडी ही धान लेकर जाएगा।