वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान देनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

डीएन ब्यूरो

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ देनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा (फाइल फोटो )
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा (फाइल फोटो )


एंटिगुआ: वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ देनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें | Harbhajan Singh Retirement: हरभजन सिंह ने किया सन्यास का ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

रामदीन ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, “मैं बेहद खुशी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसे थे। मैंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो और वेस्ट इंडीज़ के लिये क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया।

यह भी पढ़ें | Sports: 28 साल की उम्र में इस धुरंधर गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ये है वजह

मेरे करियर ने मुझे दुनिया घूमने, भिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने, और अपनी पहचान पर गर्व करने का अवसर दिया।” (वार्ता) 










संबंधित समाचार