Dengue Fever: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा डेंगू बुखार, जानिये इसके लक्षण और घरेलू उपचार

डीएन ब्यूरो

बारिश का मौसम आते ही डेंगू बुखार तेजी से फैलने लगता है। दिल्ली में भी हर महीने डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें डेंगू बुखार के लक्षण और उपचार

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामे
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामे


नई दिल्ली: बारिश का मौसम आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। दिल्ली में इन दिनों तेजी से डेंगू बढ़ रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में अगस्त के महीने में डेंगू के 20 नए मामले सामने आए हैं।

डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 189 हो गई है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि डेंगू बुखार के लक्षण और कुछ घरेलू उपचार के बारे में सभी को पता होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बस्तर में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत, अब तक 70 से अधिक मामले आये सामने

यह भी पढ़ें | Dengue cases rising in Delhi: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 82 मामले, जानिये पूरा ब्यौरा

डेंगू होने पर होने वाली दिक्कतें

डेंगू होने पर बुखार बना रहता है। मरीज के जोड़ों और सिर में दर्द बना रहता है। डेंगू होने पर प्लेटलेट्स तेजी से डाउन होती है।

डेंगू के लक्षण

यह भी पढ़ें | Delhi: कोरोना वायरस के बीच दिल्ली पर मंडराया नया खतरा, टूट गया 8 साल का रिकॉर्ड

  • अचानक तेज बुखार चढ़ जाना।
  • सिर में आगे की तरफ तेज दर्द होना।
  • आंखों में दर्द होना।
  • जोडों में दर्द होना।
  • खाने में स्‍वाद न आना व भूख न लगना।
  • चक्‍कर आना, जी घबराना व उल्‍टी होना।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 82 मामले, जानिये पूरा ब्यौरा

डेंगू के लिए घरेलू उपचार

  • ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पिएं।
  • तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • मेथी की पत्तियों को उबालकर चाय बनाकर भी पिया जा सकता है। इससे डेंगू का वायरस दूर होता है।
  • डेंगू में पपीते का पत्ता भी असरदार साबित होता है। इसका जूस बनाकर पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं।

ऐसे करें बचाव

  • साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए।
  • किसी भी जगह पानी इकट्ठा होने दें।
  • मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करें, जिससे मच्छर न लगे।
  • प्रारंभिक लक्षणों को अनदेखा बिल्कुल भी न करें।










संबंधित समाचार