Dense Fog : नोएडा में घने कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें

डीएन ब्यूरो

नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा में घने कोहरे और प्रदूषण
नोएडा में घने कोहरे और प्रदूषण


नोएडा (उप्र):  नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय दृश्यता कमोबेश शून्य रहेगी। वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें | यूपी की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, लोग हुए परेशान.. जानिये क्या कह रहे हैं लोग

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा। वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है।

घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिये सरकार ने लिये ये कड़े एक्शन, जानिये ये बड़े ऐलान

 










संबंधित समाचार