Weather Update: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में घना कोहरा, कई ट्रेनें लेट, UP जा रहे जेपी नड्डा का चार्टर प्लेन भी कैंसिल
पहाड़ों पर बर्फवारी के कारण जहां कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है वहीं उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। लोग ठंड से खासे परेशान है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फवारी के कारण जहां कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है वहीं उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोग ठंड से खासे परेशान है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही है। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिये जा यूपी जा रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का चार्टर प्लेन भी घने कोहरे के कारण कैंसिल हो गया है, जिस कारण अब उनको सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के लिये रवाना होना पड़ा।
कई राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है और विजीविलटी बेहद कम हो गई। घने कोहरे के कारण लगभग दो दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उत्तरी रेलवे के मुताबुक घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित होने और रफ्तार कम होने से ट्रेने लेट चल रही है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी, इस जगहों पर छाया रहेगा घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लोग जगह-जगह अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने के प्रयासों में जुटे हैं।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा पुर्वामुनान के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है। जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटी ठंड, कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी, जानिये मौसम विभाग का ये अलर्ट