Uttar Pradesh: दारुल उलूम ने की मदरसा संचालकों से सरकार को जांच में सहयोग की अपील
उत्तर प्रदेश में मदरसों की बेहतरी के लिये योगी सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के काम में इस्लामी शिक्षा के केन्द्र दारुल उलूम देवबंद ने रविवार को मदरसा संचालकों से सहयोग करने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देवबंद: उत्तर प्रदेश में मदरसों की बेहतरी के लिये योगी सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के काम में इस्लामी शिक्षा के केन्द्र दारुल उलूम देवबंद ने रविवार को मदरसा संचालकों से सहयोग करने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने की मदरसों की जांच स्थगित करने की मांग
सहारनपुर जिले के देवबंद में दारुल उलूम और मदरसा संचालकों की अहम बैठक में सभी मदरसा संचालकों से कहा गया कि वे राज्य सरकार और प्रशासन को जांच में पूरा सहयोग करें।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: दो मंजिला छत से गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जिससे मदरसों में किसी तरह की कोई कमी या खामी होने पर उसे समय रहते यथाशीघ्र दुरूस्त किया जा सके। दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के 250 मदरसा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन संयोजक मौलाना शौकत बस्तवी ने किया। (वार्ता)