देवरिया: माँ के इलाज के लिए जेल पहुंचा ब्रांच मैनेजर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: माँ के इलाज के लिए एक ब्रांच मैनेजर ने कंपनी से लाखों रुपये की चोरी कर डाली। कोतवाली पुलिस ने अब आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किये गये रुपये भी उससे बरामद कर लिये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चोरी की यह घटना देवरिया में डेक्स्टर लॉजिस्टिक्स कंपनी से जुड़ी है। इस प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले ब्रान्च मैनेजर को अपनी माँ के इलाज के नाम पर 3 लाख 40 हजार रुपये की चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस ने बताया कि कंपनी के चोरी के बाद ब्रांच मैनेजर शाद ने अपने उच्च अधिकारी को मामले की सूचना दी। उसने बताया कि ब्रांच में रखे 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।

यह भी पढ़ें | कानपुर: पुलिस की गिरफ्त में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने वाला गिरोह

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस को जांच में पता चला कि चोरी की सूचना देने वाले ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके किराये के कमरे से चोरी की रकम भी बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी शाद ने बताया कि उसने अपनी बीमार माँ की दवा के लिए चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पुलिस की गिरफ्त में शातिर हिस्ट्रीशीटर










संबंधित समाचार