Deoria Crime: सगे भाइयों के हत्यारोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, देखिए क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

देवरिया में सगे भाइयों की हत्या कर आरोपी ने अब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्यारोपी ने किया आत्मसमर्पण
हत्यारोपी ने किया आत्मसमर्पण


देवरिया: देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा उपाध्याय में सगे भाइयों की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त विनय यादव ने पुलिस के बढ़ते दबाव और सघन अभियान के चलते आत्मसमर्पण कर दिया।

क्या है मामला?

यह भी पढ़ें | Deoria Sex Racket: देवरिया में देह व्यापार का काला धंधा, पुलिस छापेमारी में मिले चार जोड़े, जानिये पूरा अपडेट

घटना 6 फरवरी 2025 की है, जब तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी, जबकि उनके भाई तारकेश्वर गुप्ता ने लखनऊ पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान 12 फरवरी को दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतकों के परिजन उमेश गुप्ता की तहरीर पर खुखुंदू थाने में मामला दर्ज किया गया था।

कैसे हुआ आत्मसमर्पण?

यह भी पढ़ें | देवरिया में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, जानिए पूरा काला कारनामा

पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिए जाने और कड़ी कार्रवाई के डर से मुख्य आरोपी विनय यादव ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार