DN Exclusive देवरिया: बैंक ने स्वीकारा, पर्याप्त मात्रा में नहीं है नकदी, 26 मार्च से शुरू हुई समस्या
देश में जारी कैश की किल्लत के बीच पूर्वांचल बैंक ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नकदी नहीं है, जिसका परिणाम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। पूरी खबर..
देवरिया: समूचे देश समेत राज्य में जारी कैश किल्लत के बारे में पूर्वांचल बैंक के रीजनल मैनेजर लाल विश्वनाथ बहादूर पाल ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नकदी नहीं है, जिसका परिणाम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 26 मार्च से ही कैश की किल्लत होना शुरू हो गयी थी।
बैंक के रीजनल मैनेजर ने कहा कि जिन बैंकों या शाखाओं से उनके बैंक के लिये नकदी की आपूर्ति की जाती है, वहां से रूपये पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहे है। यदि हमें 1 करोड़ की जरूरत है तो केवल 50 लाख रूपये ही सप्लाई किये जा रहे है, जिससे ग्राहकों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में ATM की भरमार लेकिन कैश की किल्लत, उपभोक्ता परेशान
गौरतलब है कि नकदी की कमी के कारण शादी ब्याह के साथ मुंडन सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान कर रहे लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। नकदी नहीं मिलने से आये दिन बैंकों में कहा-सुनी हो रही है। ATM से बैंकों तक लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग पासबुक लेकर, विदड्रॉल फार्म भरकर पैसा न निकल पाने से परेशान दिख रहे हैं।
हाल यह है कि जिन उपभोक्ताओं को 25 से 50 हजार या उससे अधिक रुपयों की जरूरत है, उन्हें केवल 10 या 5 हजार में काम चलाने की विनती करते बैंक कर्मी दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: कैश की किल्लत से शादी-ब्याह में अड़चन, बैंकों ने भी खड़े किये हाथ