Crime in UP: देवरिया में दूल्हा बनने से ठीक पहले युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक सवार बदमाशों ने यूपी के देवरिया में एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के देवरिया में बाइक सवार बदामाशों ने एक युवक की करेआम हत्या कर दी। युवक इंजीनियरिंग का छात्र था और आगामी 26 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। दूल्हा बनने से ठीक पहले युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
थाना बरहज क्षेत्रातंर्गत ग्राम करजहां में युवक की हत्या के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। pic.twitter.com/2blmXpkKMv
यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: यूपी के मेरठ में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) April 16, 2021
युवक की हत्या का यह मामला देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम करजहां का है। बताया जाता है कि बीती शुक्रवार देर शाम 22 वर्षीय युवक विश्वजीत उर्फ रंटू पुत्र बुच्चू प्रसाद अपने घर पर था। इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश रंटू के घर पर पहुंचे और उसे किसी बहाने से बुलाकर गांव के बाहर स्थित आटा चक्की के पास ले गए। आटा चक्की के पास बाइक सवार बदमाशों ने रंटू पर गोली मार दी। गोली लगने से मौके पर ही रंटू की मौत हो गई। हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये।
युवक की सरेआम हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे औऱ घटना की जंच में जुट गये। इस बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई। हत्या की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सुलतानपुर में साइकिल सवार अधेड़ की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरी वारदात
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र का कहना है कि युवक की नजदीक से गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।