देवरिया: सभी कोटेदारों की फिंगर मशीनें पड़ी बंद, राशन के लिए जनता परेशान
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में फिंगर मशीन नहीं चलने के कारण राशन के लिए कोटेदार सहित जनता परेशान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में सभी राशन की दुकानों में लगी फिंगर मशीनों का संचालन गड़बड़ा गया। फिंगर मशीनों के नहीं चलने से कोटेदार सहित जनता परेशान है। राशन न मिलने के कारण लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड रहा है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: खुद को सीओ एटीएस बताकर रौब झाड़ने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कोटेदारों का कहना है कि सरकार द्वारा नई मशीने दी गई हैं लेकिन ये मशीने चल नहीं रही है, जिसके कारण वे राशन वितरण नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे तो अच्छी पुरानी फिंगर मशीन थी।
यह भी पढ़ें |
UP: देवरिया पहुंचे गोरखपुर के NCC ग्रुप कमांडर, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत
कोटेदारों का यह भी कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पूर्ती अधिकारी से भी बात की लेकिन अधिकारी ने अपना पल्ला झाड दिया। अधिकारी ने कहा कि हुए इन मशीनों की सारी कंट्रोलिंग व्यवस्था लखनऊ से है।