देवरिया: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ली प्रसूता की जान, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में चिकित्सकों की घोर लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। इलाज के लिए अस्पताल आयी एक प्रसूता की बुधवार सुबह आपरेशन के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कथित स्थानीय अस्पताल को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मरीज की अस्पताल में मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप
मृतका संध्या देवी पत्नी अजय पटेल बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा पांडेय की निवासी थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत
जानकारी के अनुसार मृतका संध्या देवी को बच्चे के आपरेशन के लिए जनवरी माह में एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। आरोप है कि कथित अस्पताल के चिकित्सक ने मृतका की पेशाब नली को टांका लगाकर सील दिया था, जिससे महिला दो माह तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करती रही।
यह भी पढ़ें: अस्पताल की लापरवाही के चलते पांच लोगों की मौत का आरोप, बड़ी संख्या में जुटे लोग, पुलिस बल तैनात
महिला की हालात ज्यादा खराब होने पर आखिरकार परिजनों ने गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, तो पेशाब नली में टांका लगने की बात सामने आई, जिससे उसके शरीर में संक्रमण पूरी तरह फैल गया था, जिससे उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत, एक की हालत गम्भीर
सूचना पर पहुंचा स्वास्थ्य विभाग की टीम एसीएमओ डा. आरपी यादव के साथ कथित स्थानीय अस्पताल पर पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है।
एसीएमओ डा. आरपी यादव ने बताया कि उक्त अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।