देवरिया: पति ने की पत्नी की हत्या, गड्ढा खोदा और शव दफना दिया, जानिये कैसे उठा सनसनीखेज वारदात से पर्दा
देवरिया में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दफना दिया। आखिरकार हत्या की इस वारदात से पर्दा उठ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के मईल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज तरीके से हत्या का एक मामला सामने आया है। पति ने पहले पत्नी की हत्या की और शव को जमीन में दफना दिया। पुलिस ने हत्या की वारदात के तीन दिन बाद शव को बरामद कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर कैसे उठा हत्या की वारदात से पर्दा और क्या हुआ था हत्या वाली रात
दोनों का रिश्ता नहीं थी ठीक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की यह घटना मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाड गांव की है। इंद्रपाल सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह की शादी 2006 में भलुअनी थाना क्षेत्र के पिपरा पूरन गांव निवासी अनिता से हुई थी। करीब पांच वर्षों से दंपति के बीच रिश्ता खराब चलने लगा। पत्नी गांव में बने घर पर रहती थी। वहीं इंद्रपाल के परिवार के सदस्य घर के बाहर बने मकान पर रहते थे। इंद्रपाल हिमांचल प्रदेश में रहता था।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
इंद्रपाल ने खोया आपा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या वाली रात इंद्रपाल सिंह और उसकी पत्नी अनीता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता चला गया। इस दौरान इंद्रपाल ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों में होने लगी चर्चा
पत्नी की हत्या के बाद इंद्रपाल ने घर के समीप गढ्ढा खोदकर शव को दफना दिया। इस बीच अनिता के न दिखने से गांव के लोगों में लेकर चर्चाएं होने लगी। अनीता को न देख लोगों का शक गहराने लगा। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए अनीता के मायकेवालों को सूचना दी। अनीता का भाई पुलिस के पास पहुंचा और बहन की हत्या की आशंका जतायी।
पुलिस पूछताछ में टूटा आरोपी
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पूछताछ में इंद्रपाल टूट गया और उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। उसने शव को ठिकाने लगाने का खुलासा किया। इंद्रपाल को लेकर पुलिस घटना स्थल पहुँची और शव को गढ्ढे से निकलवाया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh : जायदाद में हिस्सा न मिलने की आशंका में महिला ने पति और दो सौतेले बेटों की गला काटकर हत्या,आरोपी महिला गिरफ्तार
हत्या वाली रात का राज
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपित पति ने बताया कि उसका उसकी पत्नी से कई सालों से विवाद चल रहा था। दोनों का तलाक का भी मामला चल रहा था। पत्नी अपनी मनमानी करती थी, जिससे वह काफी नाराज रहता था। हत्या वाली रात वह पत्नी को समझा रहा था लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और गुस्से में उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर शव को गढ्ढा खोदकर उसमे छिपा दिया था।
हत्या का मुकदमा दर्ज
पुलिस मृतका के भाई गिरजेश मल्ल की तहरीर पर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया की हत्यारोपित की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।