Deoria News: देवरिया में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, देखिए कितने लोगों को मिली नौकरी

डीएन ब्यूरो

देवरिया में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले से कई लोगों को नौकरियां मिली हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले का आयोजन


देवरिया: भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस एक दिवसीय मेले का आयोजन विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय के निर्देश एवं समन्वय में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) एवं जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

यह भी पढ़ें | Deoria: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

रोजगार मेले में 648 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

यह मेला राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, लाइवलीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर, सौंदा, देवरिया स्थित परिसर में प्रारंभ हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 648 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 317 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन दोपहर 2:30 बजे तक किया गया। मेले में 6 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 

रोजगार मेले में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, उपनिदेशक सेवायोजन गोरखपुर परिक्षेत्र रास बिहारी चतुर्वेदी, सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खंड देवरिया संजय कुमार सिंह एवं राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नरेंद्र मोहन मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया। 

यह भी पढ़ें | Deoria: करंट से झुलसीं दो बहनें, एक की मौत, एक का इलाज जारी

रोजगार मेले के संयोजक रोहित सिंह, उप प्रबंधक राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड देवरिया एवं रोहन अपूर्व सिन्हा, जिला सेवायोजन अधिकारी देवरिया ने सभी प्रतिभागियों के लिए तनाव प्रबंधन पर विशेष परामर्श सत्र आयोजित किया।










संबंधित समाचार