देवरिया: दीपक मणि अपहरणकांड में फरार राम प्रवेश यादव गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

जिले के चर्चित दीपक मणि अपहरणकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस केस में कई मामलों में वांछित अभियुक्त राम प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..



देवरिया: दीपक मणि अपहरणकांड समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित और फरार चल रहे अभियुक्त राम प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट टीम के प्रभारी अनिल यादव की टीम ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह लखनऊ जाने की फिराक में था। गिरप्तार आरोपी के खिलाफ 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Deoria: राजकीय बाल गृह की लापरवाही आयी सामने,एक किशोर हुआ फरार

एसपी रोहन पी कनय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक महीने से गिरफ्तार आरोपी राम प्रवेश पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही। रामप्रवेश के पास से पुलिस ने एक चेक भी बरामद हुआ है, जिस पर दीपक मणि के हस्ताक्षर तो है लेकिन साढे चार लाख रुपये किसी और की राइटिंग में भरा गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया से देवरिया ले जाकर नाबालिग किशोरी से तीन माह तक बलात्कार, जानिये आरोपी कैसे हुआ गिरफ्तार

पुलिस का मानना है कि उक्त धनराशि राम प्रवेश ने दीपक मणि के खाते में आरटीजीएस ट्रांसफर की थी, जिसे चेक द्वारा वापस लेने का प्रयास किया गया। इसके पूर्व दीपक मणि केस में सहयोगी रजिस्ट्रार सहित 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
 










संबंधित समाचार