Uttar Pradesh: देवरिया में बाराती की चोर समझकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में सोमवार को बाराती को पीटने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बराती को चोर समझकर बेरहमी से पीटा
बराती को चोर समझकर बेरहमी से पीटा


देवरिया: यूपी के देवरिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। जिले के पथरदेवा कस्बे में बारात में आए एक युवक को चोर समझ कर खंभे में हाथ पैर बांधकर पीटना लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार  बीते 27 नवंबर को गोरखपुर जिले के कौड़ीराम क्षेत्र से पथरदेवा कस्बे के सिनेमा रोड स्थित एक मैरिज हॉल में बारात आई थी। बारात में आया एक युवक नशे की हालत में आधी रात को कुचयां गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंच गया। गांव के लोगों ने उसे चोर समझ लिया और रस्सी के सहारे युवक के हाथ-पैर बिजली के खंभे से बांध दिया। उसके बाद लात-घुसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाते रहे।

यह भी पढ़ें | UP Police: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, जानिये पूरा मामला

पीड़ित युवक

युवक की गुहार के बाद भी लोगों का दिल नहीं पसीजा। किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस की जांच में चोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आई।  

पुलिस का बयान 

यह भी पढ़ें | देवरिया में नरबलि, बेटे की खुशहाली के लिये पूजा-पाठ के बाद बच्ची की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरा खुलासा

एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्यंजय राय ने बतौर वादी शनिवार को थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार