देवरिया के प्रदीप तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया में कर दिया बड़ा कारनामा, मैरीबर्नान्ग शहर के बने मेयर

डीएन ब्यूरो

देवरिया के रहने वाले प्रदीप तिवारी ऑस्ट्रेलिया में मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर बने हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रदीप तिवारी
प्रदीप तिवारी


देवरिया: जनपद के गौरा बरहज के मूल निवासी प्रदीप तिवारी ने बीती मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के मैरीबर्नान्ग शहर में मेयर बनकर जिले और भारत का नाम रोशन किया है। इस खबर के बाद से उनके पैतृक गांव में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। 

आस्ट्रेलिया जाने का सफर
दरअसल, 1985 में प्रदीप तिवारी अपनी बुआ मीरा शुक्ला और धर्मदेव शुक्ल के जरिये ऑस्ट्रेलिया गये थे। धर्मदेव शुक्ल वहां वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत थे। प्रदीप के पिता मारकंडेय तिवारी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय स्थापित कर चुके थे। इसी प्रेरणा से प्रदीप ने भी ऑस्ट्रेलिया में "भारत ट्रेडर्स" नामक व्यवसाय शुरू किया, जो समय के साथ सफल होता चला गया।

यह भी पढ़ें | UP by Election: वोटर्स कृपया ध्यान दें, 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट हो जाएंगे बंद

कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदीप तिवारी ने जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की और अपनी विनम्रता और सेवाभाव से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके इस सेवाभाव ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया। साल 2000 में प्रदीप तिवारी ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर भी वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहे और कार्य करते रहे। 2024 में उन्होंने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।  

प्रदीप तिवारी की बड़ी माता का बयान
प्रदीप तिवारी की बड़ी माता ने कहा, "प्रदीप बचपन से ही होनहार थे। उन्होंने हमेशा अपने काम और मेहनत से कुछ बड़ा हासिल करने की इच्छा जताई।" 

 

यह भी पढ़ें | Deoria: पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारे गिरफ्तार, तमंचा व पिस्टल बरामद










संबंधित समाचार