डिप्टी सीएमओ ने किया आरोग्य मेले का निरीक्षण, इन बीमारियों से ग्रस्त मिले मरीज
महराजगंज जनपद के डिप्टी सीएमओ ने पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद के डिप्टी सीएमओ ने पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। बता दें कि जनपद के 40 ग्रामीण और एक अर्बन पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किए जाने का प्रावधान है।
इसमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार रोगियों का इलाज किया जाना है।
निरीक्षण में यह रहा खास
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा मनोज मिश्र द्वारा 12 बजे तक कुल 21 मरीजों की ओपीडी में देखा गया।
यह भी पढ़ें |
घुघली में मनरेगा कार्यों का एपीओ ने किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश
डिप्टी सीएमओ के पी सिंह ने ओपीडी रजिस्टर देखे जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, खुजली, बुखार, खांसी आदि बीमारियों के मरीज पाए गए।
फार्मासिस्ट इम्तियाज के द्वारा डाक्टर से परामर्श के आधार पर दवा का वितरण किया जा रहा था। खून की जांच भी सही पाई गई।
स्टाफ नर्स रागिनी शर्मा द्वारा मरीजों का ब्लड प्रेशर, वजन चेक किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी में सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला, जानिये पूरा खुलासा
इस मौके पर आफताब बीएचडब्ल्यू, छोटेलाल आईटी, गजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।