Uttarakhand: सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी, थत्यूड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में भी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी (अगलाड़), थत्यूड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में भी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में नए CM के शपथ से पहले फिर गरमायी राजनीति, भाजपा में हलचल तेज, नाराज विधायकों की लंबी बैठक

धामी ने विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत लगभग 126.58 करोड़ रुपए की 29 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड के सीएम के नाम पर मंथन, अमित शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा, त्रिवेंद्र रावत और पुष्कर धामी, जानिये ताजा अपडेट

उन्होंने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने तथा अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल को इस वर्ष महोत्सव हेतु दो लाख देने की घोषणा भी की। (वार्ता)










संबंधित समाचार