भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी इन दो अभिनेताओं की फ़िल्में
गोआ में होने वाले इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (इफ्फी )में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की क्लासिक फ़िल्में दिखायी जायेंगी। गोवा में हर साल आयोजित हाने वाला इफ्फी अपने पचास सालों के सफ़र को सेलिब्रेट कर रहा है।
मुंबई: गोआ में होने वाले इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (इफ्फी )में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की क्लासिक फ़िल्में दिखायी जायेंगी। गोवा में हर साल आयोजित हाने वाला इफ्फी अपने पचास सालों के सफ़र को सेलिब्रेट कर रहा है। इस फेस्टिवल में ऐसी कई फ़िल्मों दिखायी जायेंगी, जिनके वर्ष 2019 में 50 साल पूरे हाे गये हैं। इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की फ़िल्में शामिल हैं। गोल्डन लाइनिंग फ़िल्म सेक्शन में धर्मेंद्र की सत्यकाम और राजेश खन्ना की आराधना की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह दोनों ही फ़िल्में वर्ष 1969 में रिलीज़ हुई थीं और हिंदी सिनेमा की क्लासिक फ़िल्मों की लिस्ट में इनका नाम शामिल है।
Thanks, love you Komal .....for mentioning me too . I am missing Rishi Da , my affectionate elder brother, my class director. He use to say “Satyakam “is his best picture.
यह भी पढ़ें | Birthday Special: कड़े संर्घष के बाद बॉलीवुड में मिली खास पहचान, जानें 'ड्रीम गर्ल' से जुड़ी खास बातें
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 13, 2019
यह भी पढ़ें: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन
आराधना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना की पहली हिट फ़िल्म थी। आराधना को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था। फ़िल्म में जहां शर्मिला टैगोर फीमेल लीड रोल में थीं वहीं, धर्मेंद्र की सत्यकाम हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फ़िल्म है। यह धर्मेंद्र के करियर की बेस्ट फ़िल्म कही जाती है। सत्यकाम को ऋषिकेष मुखर्जी ने निर्देशित किया था।
यह भी पढ़ें |
अस्पताल से छुट्टी के बाद Bollywood Actor धर्मेंद्र ने बेहतर महसूस करने के लिए शुरू किया यह काम
Along with HrishikeshMukherjee’s Satyakam starring @aapkadharam, SanjeevKumar, SharmilaTagore, NationalAward winning films that turned 50 this year to be screened at the 50th edition of @IFFIGoa under the Golden Lining Indian Films section! @Chatty111Prasad@PrakashJavdekar pic.twitter.com/F2eNpGmZqq
— Komal Nahta (@KomalNahta) November 13, 2019
धर्मेंद्र ने अपनी फ़िल्म के चुनाव पर ख़ुशी जताई है। धर्मेंद्र ने ट्वीट करके लिखा- मैं ऋषि दा को मिस करता हूं। मेरे प्यारे बड़े भाई, मेरे क्लास डायरेक्टर। वो कहा करते थे कि सत्यकाम उनकी सबसे बेहतरीन फ़िल्म है।इफ्फी 2019 के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन ख़ास मेहमान बनेंगे। अमिताभ ने अपना करियर वर्ष 1969 में प्रदर्शित सात हिंदुस्तानी से शुरू किया था। इफ्फी का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा। (वार्ता)