Haridwar में बिल्डरों की तानाशाही चरम पर, धोखाधड़ी से हड़पी मजार की जमीन, फिर देखिए क्या किया
हरिद्वार में बिल्डर लगातार तानाशाही कर रहे हैं। यहां जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और पुलिस भी सुध नहीं ले रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बिल्डरों की तानाशाही थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले बहादराबाद में एक नामी बिल्डर के कारनामे के बाद एक और विख्यात बिल्डर का कारनामा सामने आया है जिसमें बिल्डर ने रास्ता बनाने के लिए मजार की बाउंड्री ही तोड़ डाली है। मजार सेवादार मंगता मोहम्मद ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डरों ने मजार के कागज चोरी किये और जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar: MLA उमेश कुमार समेत 400 से अधिक समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिल्डर की भूमि मजार के ठीक पीछे है ऐसे में रास्ता बनाने के लिए बिल्डर ने मजार की बाउंड्री को ही ध्वस्त करने की कोशिश की। सेवादार के बेटे शहनवाज का कहना है कि हम यहां कई सालों से हमारे दादा के समय से यहां रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में जन अधिकार पार्टी की बैठक, जनता को दिया यह संदेश
गनीमत रही कि बाउंड्री को पूरा तोड़ने से पहले मजार के सेवादार ने आकर उनको रोक दिया ऐसे में मजार के सेवादार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उस बिल्डर को रोकने की बजाय हम गरीब लोगों को धमकाया और कहा कि यह जो कर रहे हैं इन्हें करने दो। ऐसे में मजार की सेवादार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।