महराजगंजः पालिका में दीदी कैंटीन, श्रीअन्न रसोई की कवायद और एक वर्ष से बंद चल रही प्रेरणा कैंटीन

डीएन संवाददाता

डीएम ने समीक्षा बैठक में दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई तीनों नगर पालिका में शुरू करने का निर्देश दिया है जबकि कलेक्ट्रेट में पिछले एक वर्ष से प्रेरणा कैंटीन पर ताला लटका है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

एक वर्ष से बंद पड़ी प्रेरणा कैंटीन
एक वर्ष से बंद पड़ी प्रेरणा कैंटीन


महराजगंजः महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार चला रही हैं किंतु पिछली गतिविधियां आज भी दम तोड़ रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब कलेक्ट्रेट के प्रेरणा कैंटीन का सर्वे किया तो यहां ताला लटका मिला। आसपास पूछने पर लोगों ने संवाददाता को बताया कि यह तो करीब एक वर्ष से बंद है। विदित हो कि अभी हाल में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने तीनों नगर पालिकाओं में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने का निर्देश भी दिया है। किंतु बंद पड़ी प्रेरणा कैंटीन को खोलने की दिशा में कोई सरकारी निर्देश अब तक जारी नहीं किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः समीक्षा बैठक में दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने के डीएम ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करें जिम्मेदार नहीं तो सख्ती से होगी कड़ी कार्रवाई

क्या था प्रेरणा कैंटीन का उद्देश्य
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कलेक्ट्रेट में बनाए गए भवन में प्रेरणा कैंटीन स्वीकृत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सरकारी उद्देश्य था। इस कैंटीन पर ताजा और शुद्ध चाय, नाश्ता का प्रबंध रहेगा। किंतु यह एक वर्ष से बंद चल रही है। 










संबंधित समाचार