राकेश रोशन से ठगी के दिव्यांग आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने की अनुमति
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताने और फिल्म निर्माता राकेश रोशन समेत कई लोगों को ठगने के आरोपी एक दिव्यांग व्यक्ति को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की अनुमित दे दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताने और फिल्म निर्माता राकेश रोशन समेत कई लोगों को ठगने के आरोपी एक दिव्यांग व्यक्ति को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की अनुमित दे दी गई है।
न्यायालय ने आरोपी को यहां फैसला सुनाए जाने के दौरान विशेष सीबीआई अदालत में वर्चुअल माध्यम से पेश होने की अनुमति दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत इस मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती है।
यह भी पढ़ें |
फिल्म निर्माता नाडियाडवाला के बच्चे पाकिस्तान में हिरासत में, सरकार ने मदद के लिए कही ये बातें
न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की एकल पीठ ने सोमवार को अपने आदेश में कहा कि आरोपी अश्विनी कुमार जो वर्तमान में मामले में जमानत पर है, वह 80 प्रतिशत तक दिव्यांग है और इसलिए वह हरियाणा से मुंबई की यात्रा करने की स्थिति में नहीं है जहां वह वर्तमान में रह रहा है।
कुमार ने इस संदर्भ में याचिका दायर की थी जिसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। न्यायालय ने उसे फैसला सुनाए जाने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष अदालत के समक्ष पेश होने की अनुमति दी।
न्यायालय ने कुमार के साथ सीबीआई अधिकारी कुमार के साथ पानीपत जिला अदालत जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Forex RuPay Card: आरबीआई का बड़ा एलान, अब बैंक भी जारी कर सकेंगे फॉरेक्स रुपे कार्ड, जानिये ताज़ा अपडेट
कुमार और राजेश राजन नाम के व्यक्ति को 2011 में राकेश रोशन जैसी फिल्मी हस्तियों और व्यवसायियों समेत 200 से अधिक लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एजेंसी के मुताबिक, आरोपियों ने 2006 से खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों को ठगा है।