महराजगंज: नर्तकियों के नृत्य पर मुग्ध हुआ युवक, मंच पर चढ़ा और कर डाला ये काम

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में एक युवक ने नर्तकियों के नृत्य पर मुग्ध होकर जो कुछ किया, वह उसे भारी पड़ गया। युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

मुंडन कार्यक्रम में तमंचे पर डिस्को
मुंडन कार्यक्रम में तमंचे पर डिस्को


महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक मुंडन कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर तमंचे के साथ एक युवक का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवक को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Lucknow: रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसएसपी लखनऊ ने की कड़ी कार्यवाही

थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की गई है। विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में चालान कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। भगवानपुर गांव में एक व्यक्ति के घर मुंडन संस्कार में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया गया था। माहौल परवान चढ़ते ही एक युवक नर्तकियों के नृत्य पर मुग्ध होकर तमंचा लेकर स्टेज पर चढ़ गया। 

यह भी पढ़ें | Romance on Road: चलती स्कूटी पर सड़क के बीच खुल्लम-खुल्ला प्यार, वीडियो वायरल, लड़का गिरफ्तार, लड़की...

जिसके बाद युवक ने तमंचा लहराते हुए खूब डांस किया। इस दौरान किसी ने तमंचा लहराने का वीडियो बना लिया। रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।










संबंधित समाचार