Disha Salian Death Case: दिशा सालियान की मौत पर मचा घमासान, पिता ने आदित्य ठाकरे को लेकर कही ये बात
एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनजेर दिशा सालियान का मामला गरमरा गया है। जिसकी वजह से बॉलीवुड में भी तेज हलचल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

मुंबई: दिशा सालियान की मौत का मामला अब सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड और राजनीति के कई बड़े नामों से जुड़ चुका है। इस मामले की सही जांच और निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना बाकी है कि क्या कार्रवाई होती है? बॉलीवुड की दुनिया में शोक का कारण बने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत अब एक बार फिर से चर्चा में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, दिशा सालियान की मौत को लेकर ताज़ा घटनाक्रम ने एक नया मोड़ लिया है। जिससे राजनीति में भी हलचल मच गई है। 8 जून 2020 को दिशा की मौत के बाद से उनके निधन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे और अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं जिन्होंने इस मामले को और भी जटिल बना दिया है।
क्या है मामला?
8 जून 2020 को दिशा सालियान की मुंबई के मलाड इलाके में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन दिशा के माता-पिता ने शुरू से ही इस दावे पर सवाल उठाए थे। दिशा सालियान की मौत के कुछ दिनों बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इन दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब सार्वजनिक हो गई है। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिशा के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, इसके साथ ही उनके हाथ, पैर और छाती पर भी चोट के निशान पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दिशा के मुंह और नाक से खून बह रहा था।
यह भी पढ़ें |
जानिये कौन है Mamta Kulkarni, जिनकी महाकुंभ में हुई Enrty बनी चर्चा का विषय
इसके अलावा उनकी मौत के कारणों को लेकर रिपोर्ट में भी कुछ नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर यह भी कहा गया है कि दिशा का सिर काफी गंभीर रूप से घायल था।
मौत के दो दिन बाद हुआ पोस्टमॉर्टम
यह बात भी चर्चा का विषय बनी है कि दिशा सालियान के शव का पोस्टमॉर्टम उनकी मौत के दो दिन बाद यानी 11 जून 2020 को किया गया था। शव के पोस्टमॉर्टम में देरी होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। दिशा के परिवार ने इस देरी को लेकर चिंता जताई है और इसके कारणों की जांच की मांग की है। दिशा के शव का पोस्टमॉर्टम मुंबई के बोरीवली स्थित पोस्टमॉर्टम सेंटर में किया गया था लेकिन शव को अंतिम संस्कार से पहले दो दिन तक क्यों रोका गया। इस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
दिशा के पिता ने कोर्ट में दायर की याचिका
इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है जब दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया। सतीश ने अदालत में एक याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि दिशा सालियान के मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए क्योंकि वह इसे संदेहास्पद मानते हैं।
जवाब अदालत में देंगे- आदित्य ठाकरे
यह भी पढ़ें |
Breaking News: संगीतकार एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, जानें अपडेट
सतीश सालियान के इन आरोपों पर आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इस मामले का जवाब अदालत में देंगे। आदित्य ने कहा कि यह मामला पिछले पांच वर्षों से चल रहा है और उन्हें बदनाम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला कोर्ट में है इसलिए वह सभी आरोपों का उत्तर कोर्ट में ही देंगे। आदित्य ठाकरे ने मामले को राजनीतिक रंग देने की भी आलोचना की है और कहा है कि इस मामले का सच सिर्फ अदालत में सामने आएगा।
राजनीतिक हलचल और जांच का दबाव
दिशा सालियान के मामले में अब राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि मामले में सत्ता पक्ष के नेताओं का हाथ हो सकता है और इस कारण से इसकी सही तरीके से जांच नहीं हो रही है। वहीं सतीश सालियान की ओर से कोर्ट में की गई याचिका ने मामले में नया मोड़ ला दिया है।
जिससे इस केस में राजनीति भी घुस गई है। दिशा सालियान की मौत का मामला अब सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड और राजनीति के कई बड़े नामों से जुड़ चुका है। इस मामले की सही जांच और निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और अब यह देखना बाकी है कि आगे क्या कार्रवाई होती है।