दिशा की मौत का मामला आदित्य ठाकरे को बदनाम करने की साजिश: शिवसेना नेता अनिल परब
शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक दिशा सालियान की मौत का मामला उनकी पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उनकी पार्टी की आवाज दबाने के लिए उठाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक दिशा सालियान की मौत का मामला उनकी पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उनकी पार्टी की आवाज दबाने के लिए उठाया जा रहा है।
विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) परब ने कहा कि सालियान की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर कर दी है।
परब ने दावा किया, “ यह मुद्दा आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) को आक्रामक रुख अपनाने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है, हम इससे डरने वाले नहीं हैं।”
यह भी पढ़ें |
क्या महाराष्ट्र के अक्षम मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए: आदित्य ठाकरे
पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सालियान ने नौ जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी।
भाजपा एमएलसी प्रवीण दरेकर ने कहा कि एसआईटी नियुक्त करने की मांग कई नेताओं द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: शिवसेना-NCP ने मुंबई में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें शरद पवार- उद्वव ठाकरे ने क्या कहा
भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा कि आदित्य ठाकरे को परेशानी में डालने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन एसआईटी सारी शंकाएं दूर कर देगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारइस बीच, रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए, दिशा के पिता सतीश सालियान ने कहा कि पहले, जब भी वह जांच के बारे में पूछते थे तो पुलिस उन्हें बताती थी कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है।
उन्होंने कहा कि लेकिन अब वे दावा कर रहे हैं कि यह हत्या है, न कि आत्महत्या। उन्होंने कहा कि इसकी उचित जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।