उन्नावः जज वकील मारपीट में विवाद और गहराया, वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जज ने रिटायरमेंट के लिए लिखा पत्र

डीएन ब्यूरो

उन्नाव में शुक्रवार को वकीलों ने एडीजे टंडन के चैंबर में घुस कर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद ये विवाद और ज्यादा गहरा गया है। वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उन्नाव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (फाइल फोटो)
उन्नाव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (फाइल फोटो)


उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रह्लाद टंडन और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम शंकर सिंह यादव के बीच गुरुवार को हुआ विवाद और ज्यादा गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में वकीलों ने पार की सारी हदें, एडीजे को चैंबर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, किसी तरह बची जान, मामले को दबाने का प्रयास तेज 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: उन्नाव में हुए पुलिसिया लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने दी सफाई, घटना को दिया राजनीतिक रूप

इस मामले में वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही शुक्रवार को जज प्रह्लाद टंडन ने अपना इस्तीफा इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ को भेज दिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद जज प्रह्लाद टंडन लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। 

जज प्रह्लाद टंडन ने दिया इस्तीफा

बताया जा रहा है कि 25 मार्च को एडीजे की पॉक्‍सो कोर्ट में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वकीलों के साथ मुकदमे की पैरवी करने पहुंचे थे तभी कोर्ट के अंदर वीडियो बनाने को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और जज के बीच कहा सुनी हो गई। कोर्ट में शोर-शराबा और हंगामे से वकीलों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरु हो गया। 

यह भी पढ़ें | Unnao Rape Case: हादसे के कई दिनों बाद खुली पीड़िता की आंखें, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का कराया गया मेडिकल


इस दौरान टंडन को गंदी-गंदी गालियां दी गयीं और मोबाइल भी छीन लिया गया। जब वकीलों का मन इससे भी नहीं भरा तो चैंबर में जमकर तोड़ फोड़ की। किसी तरह कोर्ट के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर जज की जान बचायी।










संबंधित समाचार