Guru Nanak Jayanti: रेल और मेट्रो में गुरू नानक के संदेशों का प्रचार-प्रसार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति (डीएसजीएमसी) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वें जन्मदिवस पर उनके संदेशों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाने के लिए भारतीय रेलवे की लम्बी दूरी की ट्रेनों और दिल्ली मुम्बई तथा जयपुर मेट्रो रेल के डिब्बों में इनका प्रचार-प्रसार करेगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति (डीएसजीएमसी) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वें जन्मदिवस पर उनके संदेशों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाने के लिए भारतीय रेलवे की लम्बी दूरी की ट्रेनों और दिल्ली मुम्बई तथा जयपुर मेट्रो रेल के डिब्बों में इनका प्रचार-प्रसार करेगी। 

यह भी पढ़ें | Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, लग्जरी ट्रेनों में सफर करना होगा आसान

यह भी पढ़ें | Indian Navy: हथियारों और सेंसरों से लैस भारतीय नौसेना पहुंचा विदेश

समिति इसके लिए रेलवे और तीनों राज्यों के मेट्रो प्रबंधन के साथ करार करेगी। रेल और मेट्रो के डिब्बों के अन्दर ऊपरी तथा नीचे के पैनलों में विज्ञापन लगाकर गुरू नानक देव की शिक्षाओं के प्रति समाज में जागरूकता लायी जायेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार