Maharajganj Accident: महराजगंज में कैसे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा? डीएम और एसपी पहुंचे मौके पर
महराजगंज जनपद के धानी में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की मौत के मामले में जिला प्रशासन का बयान आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रही बोलेरो गाड़ी का टायर फटने से तीन छात्राओं की मौत और कई लोग घायल हो गए है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जाकर हादसे के बारे में जानकारी ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो UP 56 Z 5810 से हाईस्कूल की 12 छात्राएं परीक्षा देने धानी बाजार स्थित महेश राम कन्या विद्यालय में जा रही थीं।
बॉलरों वाहन सिकंदराजीतपुर में पेट्रोल पंप के पास पिछले दोनों टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे
हादसे में मृतकों में प्रीति गुप्ता पुत्री विनोद गुप्ता निवासी बरगदवा, थाना पुरंदरपुर (16 वर्ष), चांदनी पटेल पुत्री राकेश पटेल निवासी करमहा थाना पुरंदरपुर (16 वर्ष), गायत्री पुत्री बखेड़ू निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर उम्र (16 वर्ष) शामिल है।
घायलों में शामिल रुनझुन पुत्री विनोद गुप्ता निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर उम्र 16 वर्ष 5- चांदनी पुत्री अभिमन्यु चौरसिया निवासी कर्माह बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर उम्र 16 वर्ष को उपचार हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है।
मृत छात्राओं के शवों को पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: घने कोहरे की वजह से बस और टेंपों में जबरदस्त भीड़ंत, एक की मौत
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस घटना पर दुःखद व्यक्त करते हुए परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घायल छात्राओं के समुचित इला के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गया है।