अयोध्या जिला अस्पताल से तीन दिन की छुट्टी पर रेडियोलॉजिस्ट, जांचें हुईं ठप

डीएन ब्यूरो

अयोध्या जिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट तीन दिन की छुट्टी पर चले गये हैं, जिससे जांच की सेवा ठप हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

निरीक्षण करते सीएमओ डा. संजय जैन
निरीक्षण करते सीएमओ डा. संजय जैन


अयोध्या: जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अजय चौधरी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को अचानक तीन दिन की छुट्टी पर चले गये। उनके जाने से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की व्यव्स्था ठप हो गई है।

जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अजय चौधरी कई महीनों से टाइम से पहले पहुंचते और ड्यूटी करके अंत में ही जाते थे। वह अल्ट्रासाउंड करने के अलावा एक्स-रे मेडिकोलीगल की रिपोर्ट भी बनाते थे। विश्ववस्त सूत्रों की मानें तो सात महीने पहले तत्कालीन सीएमएस डॉ. बृज कुमार ने डॉ. अजय चौधरी को अपने कक्ष में बुलाकर उनको सीटी स्कैन में मेडिकोलीगल करने का निर्देश दिया था। 

इस दौरान डॉ. अजय ने उनसे अनुरोध किया था कि मैं सीटी स्कैन का मेडिकल नहीं कर पाऊंगा। यह मेरी योग्यता के बाहर है। डॉ. बृज कुमार ने दबाव बनाया तो उन्होंने कहा कि सर मेरी गर्दन फंस जाएगी। इसके बाद डॉ. बृज कुमार ने विभागीय कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिख दिया था। साथ ही यह कहा था कि डॉ. अजय किसी का कहना नहीं मानते हैं। हालांकि कुछ ही दिन बाद डॉ. बृज कुमार सेवानिवृत्त हो गए। उनके बाद डॉ. उत्तम कुमार ने चार्ज संभाला। सूत्रों की मानें तो डॉ. उत्तम ने भी उन पर दबाव बनाया। जब उन्होंने इन्कार किया तो डॉ. उत्तम ने भी विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Ayodhya News: आईएएस व पीसीएस में चयनित 300 से ज्यादा भारतीय युवा सम्मानित

इस बात की भनक जैसे ही डॉ. अजय चौधरी को लगी तो वह तीन दिन की छुट्टी पर चले गए। इधर, जिला अस्पताल में जांच ठप होने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल अल्ट्रासाउंड की खड़ी हो गई है। प्रतिदिन 40 से 45 पुरुष मरीज यहां अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचते हैं। 

गुरुवार को भी यही स्थिति रही। इसे देखते हुए ओपीडी में पहुंचने वाले पुरुष मरीजों को श्रीराम चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया है। वहीं महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए महिला अस्पताल भेजा जाएगा। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि डॉ. अजय चौधरी का पूर्व सीएमएस डॉ. बृज कुमार से कुछ विवाद चल रहा था। मेरे साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई है। पुरुष व महिला के अल्ट्रसाउंड के लिए दोनों अस्पतालों के सीएमएस से बात हो गई है। मरीज वहां जाकर अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं।

सीएमओ डॉ. संजय जैन गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे। उन्हें ओपीडी में कुछ चिकित्सक नदारद दिखे। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया। यहां कुछ व्यवस्थाएं ठीक न मिलने पर दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद वह सीएमएस भवन स्थित डेंटल ओपीडी व पुराने सीएमओ ऑफिस स्थित मानसिक रोग के भवन में पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | अयोध्या में तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, डॉ. वली ने स्वस्थ रहने के दिये टिप्स

सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि सीएमओ अस्पताल में प्रस्तावित डेंटल लैब के निर्माण के लिए जगह देखने के लिए पहुंचे थे। उनसे भी अल्ट्रासाउंड के विषय में चर्चा हुई है। मैं कुछ इंतजाम कर रहा हूं।
 










संबंधित समाचार