फतेहपुर जिले में हर सोमवार डायवर्जन रहेगा लागू, जानें कहां जाएं कहां ना जाएं
यूपी के फतेहपुर में पहले सावन की पूर्व संध्या से लेकर 19 अगस्त तक जिले में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट ।
फतेहपुर जिले में पहले सावन की पूर्व संध्या से लेकर 19 अगस्त तक जिले में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। बांदा मार्ग पर डायवर्जन सोमवार की पूर्व संध्या पर तीन बजे से लागू होगा। तीसरे दिन भोर चार बजे तक रहेगा।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डायवर्जन के तहत नउवा बाग से जेल रोड मोड़, जयरामनगर, राधनागर, बहुआ, ललौली के रास्ते बांदा की ओर जाने वाले भारी वाहन कैंची मोड़, बिंदकी, चौडगरा, जोनिहा चौराहा से होकर ललौली के रास्ते गंतव्य को जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: खेतों में शौच के लिए गई महिला के साथ आरोपियों ने की छेड़खानी, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
उधर, बांदा से दतौली, बहुआ, राधानगर, जयरामनगर, नउवाबाग होकर आने वाले भारी वाहन दतौली, बहुआ, बंधवा तिराहा, जोनिहा चौराहा, बिंदकी, चौडगरा, कैचीं मोड़ के रास्ते गंतव्य को जाएगें। कानपुर से वाराणसी मार्ग पर जाने वाले भारी वाहन को लखनऊ बाईपास से डायवर्ट कर सातमील तिराहा, लालगंज, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, मडियाहू से होकर वाराणसी पहुंचेगे।
इस मार्ग पर डायवर्जन 21 जुलाई सुबह 10 बजे से 23 जुलाई 11 बजे तक रहेगा। भिटौरा बाईपास से ओमघाट तक सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
यह भी पढ़ें |
संतान सुख न मिलने के कारण पति ने की पत्नी की हत्या