Diwali Bonus: दिवाली बोनस पर बोले केजरीवाल, प्रणाली को धीरे-धीरे दुरुस्त करने का कर रहे हैं प्रयास
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप)-नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से अपने गैर राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले की प्रशंसा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप)-नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से अपने गैर राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले की प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, दिल्ली सरकार के ग्रुप B-C कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि एमसीडी शहर में अच्छा काम कर रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वह प्रणाली को धीरे-धीरे दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल ने दिल्ली में 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, जानिये इनकी खासियत
एक संक्षिप्त ऑनलाइन प्रेसवार्ता में उन्होंने विभिन्न श्रेणी के अपने गैर राजपत्रित कर्मचारियों और दिहाड़ी कामगारों को दिवाली बोनस देने के एमसीडी के निर्णय की तारीफ की।