Weather Updates: यूपी समेत उत्तर भारत के इन क्षेत्रों में लू की चेतावनी, तापमान बढ़ने के साथ गर्म हवाएं करेंगी परेशान
राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी से झुलसने लगे हैं लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा परेशानी बढ़ा सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भीषण गर्मी वक्त से पहले ही रंग दिखाने शुरू कर दिये हैं। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में उछाल जारी है। मौसम पूर्वानुमान पर यदि भरोसा किया जाये तो आने वाले दिनों में लोग प्रचंड गर्मी की मार झेल सकते हैं। दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में लू की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने नॉर्थ, वेस्ट और मध्य भारत में अगले 5 दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है और मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में और ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-यूपी, बिहार में आसमान से बरस रही आग, जानिए पूरे देश के मौसम का अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी और देखने को मिलेगा। अगले 4 से 5 दिनों में लू चलने के आसार हैं।
बढती गर्मी से अभी राहत की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अभी शुष्क बना रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: मौसम ने यूपी समेत इन क्षेत्रों में अचानक बदली करवट, जानिये कहां मिलेगी गर्मी से राहत और कहां होगी बारिश