महराजगंज: जल जीवन मिशन योजना में भारी लापरवाही, डीएम ने जारी किये ये आदेश
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना में भारी लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने भयंकर नाराजगी जाहिर की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में जल जीवन मिशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यदायी संस्थाओं से गृह संयोजन, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, बाउंड्री वाल के निर्माण, विद्युत संयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सड़कों के मरम्मत में शिथिलता के लिए जेएमसी और रिथविक कोया को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने प्रतिदिन 500 गृहजल संयोजन के लक्ष्यपूर्ति में शिथिलता के लिए जेएमसी को चेतावनी और रिथविक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घुघुली में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही, आये दिन चोटिल हो रहे लोग, देखिये क्या बोली गुस्साई जनता
जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों कार्यदाई संस्थाएं सुनिश्चित करें कि सभी परियोजनाएं मार्च तक पूर्ण हो जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के संदर्भ में निर्देश दिया कि जो गैर–बिटूमिनस सड़कें हैं, उनकी मरम्मत 15 दिन के भीतर सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गृहजल संयोजन में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर कार्य कर शत–प्रतिशत कनेक्शन देने का काम दोनो कार्यदाई संस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा 26 परियोजनाओं में धनराशि प्राप्त होने के बावजूद विद्युत संयोजन हेतु आगणन उपलब्ध न कराए जाने पर चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द आगणन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं में बाउंड्री वाल का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जल निगम की भारी लापरवाही उजागर, इन हरकतों से लहुलुहान हो रहे लोग, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है और इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोनो कार्यदाई संस्थाओं को कार्ययोजना बनाकर और आवश्यकतानुसार संसाधन बढ़ाकर परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, अधिशासी अभियंता विद्युत सदर और दोनो कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।