महराजगंज: डीएम-सीडीओ लगातार सक्रिय लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहे कर्मचारी
आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने विकास भवन का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दफ्तरों में ताले लटकते दिखाई दिए। जिसके बाद डीएम ने कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों इतनी सख्ती के बाद भी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
महराजगंजः अपना पद संभालने के बाद से ही डीएम उज्ज्वल कुमार लगातार सक्रिय हैं लेकिन उनकी सक्रियता का कोई असर कर्मचारियों पर पड़ता नहीं दिखायी दे रहा है। आज उन्होंने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दफ्तरों के दरवाजों पर ताले लटकते नजर आए। डीएम ने दफ्तरों में ताला लगा देख नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के संकेत दिए।
यह भी पढ़ें: 22 वर्षीय लड़की की गला रेत कर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: समाधान दिवस पर बिफरे डीएम, बोले- सेटिंग और दलाली छोड़ जनता के हित में काम करें अधिकारी
डीएम अपने साथ उपस्थिति रजिस्टर भी लेते गये जिसके बाद से लापरवाह किस्म के कर्मचारियों की सांसे अटकी हैं।
यह भी पढ़ेंः तहसीलदारों ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, कार्यालयों से गायब मिले अधिकारी
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, कही ये बात
निरीक्षण के दौरान बंद मिले दफ्तरों में जिला कृषि कार्यालय, मत्स्य विभाग के दफ्तर समेत कई दफ्तर बंद पाए गए। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल भी मौजूद थे।
अब देखना होगा कि डीएम के निरीक्षण का कोई असर इन कर्मचारियों पर होता है या फिर सब कुछ टांय-टांय फिस्स।