जिलाधिकारी अनुनय झा की अनोखी पहल, वन ग्रामों में फैलेगी खुशियां, मुसहर होंगे निहाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि जनपद के मुसहरों को शासन की योजनाओं से लैस कराना मेरी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा के प्रयासों से पहली बार जनपद के मुसहर बाहुल्य क्षेत्रों के लोगों को हर योजनाओं से सराबोर करने की भरपूर प्रयास जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ से वार्ता में उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 25 नवंबर 2024 तक लगभग 95 प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुसहर बाहुल्य ग्राम सभा में मुसहर जाति के परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें कुल 393 पात्रों को चिन्हित किया गया। चिन्हितों में 340 पात्रों का आवेदन कराया जा चुका है, जिन्हें आने वाले समय योजना का लाभ प्राप्त होगा।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 35 पात्रों के आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं, जो शीघ्र स्वीकृत हो जाएंगे। अवशेष 18 पात्रों का आवेदन  विभिन्न कारणों से संभव नहीं हो पा रहा है, जिनके लिए संबंधित विभाग प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | सांड के साथ हुआ अजीब वाकया, जबड़े में धंसा सिंग, SDM सदर पहुंचे मौके पर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चिन्हित लाभार्थियों में वृद्धावस्था पेंशन में 210, निराश्रित महिला पेंशन में 62, दिव्यांगजन पेंशन में 09 लाभार्थियों का आवेदन विशेष अभियान चलाकर करवाया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 37 और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 02 लोगों का आवेदन करवाया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि  37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में तीनों प्रकार के पेंशन और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लगभग सभी पात्रों को आच्छादित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ माह से मुसहर बाहुल्य ग्रामों में भी शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा। यह सफलता उसी कड़ी में प्राप्त हुई है। आगे हम वनग्रामों में रहने वाले लोगों को भी विभिन्न योजनाओं से शतप्रतिशत आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाएंगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: घने कोहरे की वजह से बस और टेंपों में जबरदस्त भीड़ंत, एक की मौत

वि०ख०-निचलौल में 27 ग्राम, मिठौरा में 01 ग्राम, लक्ष्मीपुर में 02 ग्राम, सिसवा में 04 ग्राम, घुघुली में 01 ग्राम एवं बृजमनगंज में 02 मुसहर बाहुल्य ग्राम है, जिनमें लगभग 1750 परिवार हैं। उक्त ग्रामों में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की है।










संबंधित समाचार